प्रतिभाशाली युवा कांग्रेस से जुड़कर अपनी आवाज करें बुलंद : मोनिका
युवाओं को राजनीति व समाजहित में दिशा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया व संचार विभाग ने नेशनल टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत की है। करनाल के मंगल सेन ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल मीडिया इंचार्ज मोनिका ढुमरा व नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के डेलीगेट डॉ. मनीष परवेज राणा ने कहा कि यह अभियान उन युवाओं के लिए विशेष अवसर लेकर आया है, जिनमें मीडिया, बहस, जनसंपर्क और सार्वजनिक संवाद जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की क्षमता है। मोनिका ढुमरा ने कहा कि राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश है कि प्रतिभाशाली युवा कांग्रेस से जुड़कर अपनी आवाज़ बुलंद करें। कई बार मंच न मिलने के कारण योग्य युवा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित नहीं कर पाते, लेकिन कांग्रेस ऐसे युवाओं को खोजकर उन्हें तराशने और आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
शहरी जिला अध्यक्ष पराग गाबा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं की योग्यता को निखारना व उन्हें राजनीति में रचनात्मक, ज़िम्मेदार और प्रभावशाली भूमिका के लिए तैयार करना है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की। नेताओं ने कहा कि नेशनल टैलेंट हंट अभियान युवाओं को न केवल आगे बढ़ाएगा, बल्कि राजनीति में नई सोच, नई ऊर्जा और जागरूक नेतृत्व तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर रघबीर संधू, ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष रजत लाठर, हरियाणा युवा कांग्रेस के उप प्रधान सोमिल संधू ग्रामीण व शहरी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
