ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘जेएमआईटी काॅलेज को मिलीं बेहतर प्लेसमेंट’

रादौर (निस) : जेएमआईटी काॅलेज ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष दोनों संस्थानों के 285 से अधिक छात्रों को भारत की अग्रणी कंपनियों से कुल 331 जॉब ऑफर हुए हैं। जेएमआईटी के डायरेक्टर डॉ....
Advertisement

रादौर (निस) :

जेएमआईटी काॅलेज ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष दोनों संस्थानों के 285 से अधिक छात्रों को भारत की अग्रणी कंपनियों से कुल 331 जॉब ऑफर हुए हैं। जेएमआईटी के डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने इन प्लेसमेंट्स का श्रेय प्लेसमेंट ऑफिस के परिश्रम व सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के अंतर्गत पढ़ाई जाने वाली नई टेक्नोलॉजीज को दिया। उन्होंने कहा कि जेएमआईटी काॅलेज को बेहतर प्लेसमेंट िमली हैं। इंटरनेट ऑफ़ थिंक्स, रोबोटिक्स, नोडजेअस, पाइथन, रियेक्ट नेटिव, एंड्राइड डेवलपमेंट व पिअलसी पढ़ाई जाने वाली कुछ नई टेक्नोलॉजीज है। विद्यार्थियों के स्किल्स को बढ़ाने के लिए समर्पित पर्सनेलिटी डेवलपमेंट विभाग का भी पूरा सहयोग रहा जो निरंतर मॉक इंटरव्यू कंडक्ट कराता है। कॉलेज ने लगभग 33 क्लब सक्रिय हैं, उनके द्वारा कराये गए क्रियाकलापों ने भी विद्यार्थियों के स्किल्स को बढ़ाने में योगदान दिया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी दित्या मोंगा ने कहा हमने इस वर्ष रणनीतिक रूप से इंडस्ट्री साझेदारियों को बढ़ाया, फोकस्ड ट्रेनिंग कार्यक्रमों का संचालन किया व छात्रों को इंटरव्यू से लेकर जॉइनिंग तक हर स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

Advertisement

Advertisement