जजपा के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पानीपत के चारों हलकों का दौरा करेंगे
पानीपत, 21 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला रविवार को युवा जोड़ो अभियान के तहत पानीपत जिला के चारों हलकों का तूफानी दौरा करते हुए 13 स्थानों पर युवाओं से रूबरू होंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान करेंगे। यह जानकारी शनिवार को जजपा के जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी ने दी। उन्होंने बताया कि समालखा हलके के गांव पसीना खुर्द, संजौली व भापरा, पानीपत ग्रामीण हलके के गांव रिसालु, निंबरी, काबडी और जगदीश कालोनी व भारत नगर का दौरा करेंगे। वहीं, पानीपत शहरी हलके की नंद विहार कालोनी और इसराना हलके के गांव बुआना लाखु, सींक, भाउपुर व नौल्था का दौरा करके युवाओं से जजपा से जुड़ने की अपील करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि युवा जोडो अभियान के तहत इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।