जजपा के किसान व एससी सेल ने की बैठक
जजपा के किसान सेल व एससी सेल की बैठक जगाधरी रेस्ट हाउस में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंतजार अली गुर्जर ने की। मीटिंग में किसान व एससी सेल के प्रदेश प्रभारी रोशन ढांडा, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी रमेश खटक व प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र भगाराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कि ज्यादा से ज्यादा एससी समाज के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें। आज जो किसान के हालात हैं, वह इस सरकार की देन है। इस सरकार में हर वर्ग परेशान है। चाहे वह कर्मचारी हो या किसान, व्यापारी-मजदूर व कर्मचारी सभी परेशान हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव व शहर में जजपा का प्रचार करें। दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करें। मौके पर मास्टर राज कुमार सैनी, डॉ. जनरल पंजेटा, इंतजार अली गुर्जर, ओमप्रकाश लाठर, करण नरवाल, दमन शर्मा, राकेश शर्मा, साहिल नरवाल, सुशील सैनी, बसंत सिंह, गुरजीत कौर, रिजवान व प्रदीप भगवानगढ़ मौजूद रहे।