Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘जजपा डालेगी विधायक और चेयरपर्सन के दरवाजे पर कूड़ा’

‘JJP will dump garbage at the doorstep of MLA and chairperson’
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते जजपा जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद संजय दलाल।-निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 10 जून (निस) : जजपा ने आज प्रदर्शन कर कहा कि विधायक और चेयरपर्सन के घर के बाहर कूड़ा डालने का काम किया जायेगा। दरअसल जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद संजय दलाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राव तुलाराम पार्क में पहुंच कर पिछले 8 दिनों से चल रहे सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया। दलाल ने कहा कि पिछले लम्बे समय से बहादुरगढ़ की गलियां व सड़कें सफाई न होने की वजह से कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं जिससे शहर में महामारी फैलने का डर जनता को सता रहा है।
Advertisement

विधायक और चेयरपर्सन नहीं दे रही सफाई पर ध्यान : जजपा

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सरकार तनख्वाह नहीं दे रही है, जिसकी वजह से कर्मचारियों को रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं। एक तरफ तो देश में कोरोना के हालात फिर से बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर के अंदर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा बहादुरगढ़ के विधायक व भाजपा नेता आपस में रोज लड़ रहे हैं और विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि शहर की स्थिति बेहद दयनीय हालात में है।

विधायक और चेयरपर्सन को दी चेतावनी

संजय दलाल ने विधायक और नगर परिषद चेयरपर्सन को 7 दिनों की चेतावनी देते हुए कहा की वह या तो सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान करा कर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाएं अन्यथा जननायक जनता पार्टी शहर की सडक़ों पर पड़े कूड़े को उठाकर विधायक राजेश जून और नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के दरवाजे पर डाल देगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ झज्जर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन व बेरी हलका अध्यक्ष राजीव दलाल, बहादुरगढ़ के प्रभारी व पूर्व पार्षद राजू दलाल, बहादुरगढ़ के हल्का अध्यक्ष व पार्षद संदीप अहलावत, पूर्व पार्षद प्रवीण राठी, राकेश सिहाग, मुकेश सिहाग, जगदेव राणा, अमर सिंह जसौर खेड़ी, बिल्लू बधानी, राजेश महराणा, विजेंद्र अहलावत, पंडित तेजवीर,प्रितम दलाल, और सफाई कर्मचारी नेता राजेश सोलधा, जिला के प्रधान राजेन्द्र तुषामड़ व काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

वार्ड में काम न होने से नाराज पार्षद का आज से नगर परिषद के गेट पर आमरण अनशन

Advertisement
×