जजपा प्रदेश प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
जजपा के प्रदेश प्रभारी प्रो. रणधीर चीका ने शुक्रवार को जगाधरी में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें 30 जुलाई को दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी को आश्वासन दिलाया कि...
Advertisement
जजपा के प्रदेश प्रभारी प्रो. रणधीर चीका ने शुक्रवार को जगाधरी में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें 30 जुलाई को दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी को आश्वासन दिलाया कि हर हलके में युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का भव्य किया जाएगा। युवा साथियों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ा जाएगा। जननायक जनता पार्टी में उस दिन युवा साथियों की जॉइनिंग कराई जाएगी। प्रभारी रणधीर चीका ने कहा कि यमुनानगर में फिर से संगठन बनाकर जजपा को पूरी मजबूती से खड़ा करेंगे। चीका ने कहा कि दुष्यंत चौटाला व अजय सिंह चौटाला की नीतियों को शहर व गांव के घर-घर पहुंचने का काम किया जाएगा। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मास्टर राजकुमार सैनी, ओम प्रकाश लाठर, डॉ. जरनैल पंजेटा, इंतजार अली गुर्जर, जोगेंद्र राणा, शैलेश त्यागी, दमन शर्मा, राकेश शर्मा, परमानंद योगी, साहील नरवाल, गुरजीत कौर, करण नरवाल, आशु पंडित, बसंत सिंह, अशोक कुमार, सद्दाम, प्रदीप भगवानगढ़, रिजवान बंटी, प्रदीप बागड़ी मौजूद रहे।
Advertisement