जजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान, राजदीप फोगाट व सुमित राणा ने की अगुवाई
रोहतक, 15 जून (हप्र) : जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने रविवार को रोहतक जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत की। अभियान का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजदीप फौगाट और राष्ट्रीय सचिव सुमित राणा ने किया। यह अभियान 15 जून से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5000 नए सदस्य जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सदस्यता अभियान पर आयोजित बैठक के अध्यक्ष रहे मौखरा
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी हरज्ञान मौखरा एवं जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा ने की। प्रारंभ में अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। राजदीप फौगाट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और ताऊ देवीलाल की विचारधारा में विश्वास रखने वाले नए साथियों को संगठन से जोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी से किसी कारणवश दूर हो गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव सुमित राणा ने कहा कि पार्टी अब शहरी क्षेत्रों में भी अपना विस्तार कर रही है और युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि रोहतक में बिजली, पानी और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय सचिव रविंद्र सांगवान ने कहा कि प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अभियान को संगठित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा ने जानकारी दी कि सभी हलकों में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो वार्ड स्तर तक बैठकें आयोजित कर नए साथियों को पार्टी से जोड़ेंगे।
उचाना में चलेगा जजपा का सदस्यता अभियान
सदस्यता अभियान बैठक में शामिल रहे ये लोग
बैठक में प्रमुख रूप से कृष्ण घणघस, प्रवीण लांबा, प्रवेश कंसाला, रमेश मौखरा, रविंद्र बखेता, अभिषेक देशवाल, राजेंद्र कुमार, अमित संधू, सुनीत राणा, विक्की सरपंच, सत्यनारायण कंसाला, प्रवीण भूटानी, महेश चंद्र, जगदीश किराड़, भीम सिंह कुंडू, अनिल कुमार, रोहतास, राज प्रधान, अरुण कुमार, जयकुमार, सतेंद्र कादयान, बलवान, पवन, संजीव सांगवान, सामबीर, अशोक मलिक आदि मौजूद रहे।