मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की समस्याओं को लेकर जजपा ने की नारेबाजी

किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर बुधवार को जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने अनाजमंडी सिरसा पहुंचकर किसानों के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर शासन के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने मार्केट कमेटी सचिव से मुलाकात की और...
सिरसा में बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते जजपा नेता। -हप्र
Advertisement

किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर बुधवार को जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने अनाजमंडी सिरसा पहुंचकर किसानों के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर शासन के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने मार्केट कमेटी सचिव से मुलाकात की और उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान संबंधी ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जजपा पदाधिकारी मिलकर लघु सचिवालय गए जहां उन्होंने उपायुक्त सिरसा को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 17 फीसदी नमीयुक्त धान की सरकारी खरीद निर्धारित की गई है जबकि मौसम नमीयुक्त होने के कारण इसे 25 फीसदी तक किया जाए।

इसके अलावा धान की नमी को सुखाने के लिए किसानों के पास पर्याप्त संसाधनों का अभाव है, ऐसे में इस नमी को सुखाने का कार्य भी मार्केट कमेटी प्रशासन की ओर से ही किया जाना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदे क्योंकि शासकीय घोषणा केवल घोषणा ही बनी हुई है जिसका नुकसान प्रदेश के हजारों किसानों को हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments