जजपा ने बढ़ाया महिलाओं का मान : रजनी मलिक
जजपा की नारी प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष रजनी मालिक और महिला प्रभारी डॉ. किरण पूनिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रजनी मलिक ने कहा कि स्व. देवीलाल की सोच महिलाओं हर क्षेत्र में आगे लाने की थी । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष से लेकर विधायक, मंत्री व राज्यसभा तक अवसर प्रदान कर चौधरी देवीलाल ने महिलाओं का मान बढ़ाया। जजपा भी उन्हीं कदमों पर चल रही है। महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में उचित भागीदारी दी। डॉ. किरण पूनिया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत जाॅब प्रदेश के पात्र युवाओं को मिले, ऐसा कानून बनवाया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सैनी, जिलाध्यक्ष इंतजार अली, प्रभारी डॉ. जरनैल पंजेटा, ओपी लाठर, गुरजीत कौर, जोगिंदर राणा, दमन शर्मा, साहिल नरवाल, आशु पंडित, हर्ष कांग, राजेंद्र सिंह, मामचंद, अनिल सैनी, प्रदीप भगवानगढ़, अनीता देवी व राकेश कुमार मौजूद रहे।