पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण जजपा ने दिलवाया : नैना चौटाला
पूरे देश में आबादी का लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, लेकिन फिर भी महिलाएं समाज में आज भी पुरुषों से पीछे खड़ी हैं। महिलाएं अभी भी असुरक्षित हैं। महिलाएं ही महिलाओं को कोख में मारने का काम कर रही हैं। भ्रूण हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही। ये बात पूर्व विधायक नैना चौटाला ने मंगलवार को इनसो द्वारा 23वें स्थापना दिवस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम में कही। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा द्वारा घोषित लाडली योजना, जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने का वायदा किया गया था, को अभी तक पूरा नहीं किया गया। महिलाएं सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठी हैं। कईं महिलाएं तो उन्हें भी यह कह देती हैं कि लाडली योजना क्यों लागू नहीं हो रही। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे लाडली योजना को लागू करने का काम जल्द करें और महिलाओं से किए वादे को पूरा करें। इससे पहले नैना चौटाला ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ही राजनीति में ‘‘महिलाओं की भूमिका’’ विषय पर आयोजित सेमिनार में छात्राओं को संबोधित किया। उन्हाेंने कहा कि जजपा ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का काम किया और राशन डिपो होल्डर में भी 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी दिलवाने का काम किया।
नैना चौटाला ने बताया कि आज 5 अगस्त को जजपा की छात्र इकाई इनसो का स्थापना दिवस है। इस बार इनसो सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में प्रदेश भर में अपने स्थापना दिवस को मना रही है और सभी 22 जिलों में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इनसो के स्थापना दिवस पर सम्मेलन, आधुनिक कृषि शिविर, महिला शक्ति सेमिनार, स्वास्थ्य चेकअप, पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, गौसेवा, शहीदों को नमन व एससी-बीसी युवा सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि जननायक चौधरी देवी लाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से युवाओं को अवगत करवाने के लिए इनसो विशेष कार्यक्रम करेगी। मौके पर जजपा जिला प्रधान कुलदीप जखवाला, रंजीत अजराना कलां, मंजू जाखड़, योगेश शर्मा, होशियार सिंह किरमच, जसविंदर खेहरा, शेखर डोगरा, राजेश पायलट, सूर्य प्रताप राठौड़, प्रदीप जज, सूर्यांश शर्मा, जितेश शर्मा, गुरलाल सिंह, कुलदीप सैनी व लाडवा विनोद मौजूद रहे।