स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला महासचिव बने जितेंद्र राणा
करनाल, 24 फरवरी (हप्र) स्थानीय रोड़ धर्मशाला में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला ) की बैठक जिला करनाल के प्रधान डॉ. रमेश कुमार भूरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला प्रधान रमेश भूरा ने बताया कि सर्वसम्मति से हुए चुनाव...
करनाल, 24 फरवरी (हप्र)
स्थानीय रोड़ धर्मशाला में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला ) की बैठक जिला करनाल के प्रधान डॉ. रमेश कुमार भूरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिला प्रधान रमेश भूरा ने बताया कि सर्वसम्मति से हुए चुनाव में पुष्पाल कांबोज को संरक्षक और जितेन्द्र राणा
को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।
रूपचंद, सुधीर शर्मा, शिव कुमार, देवरत त्यागी व कुलदीप काजल को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वजीर सिंह, रमन दीप, ईशा राणा, रणधीर सिंह, सुशील कुमार, प्रवीण चौधरी, नरेश कुमार, गुरदीप सिंह व प्रवीण को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा लिशमा रानी, अरुण मित्तल, बलबीर सोढ़ी, नमिता शर्मा, गीता नरवाल, सुरेन्द्र कुमार को सचिव, नंद किशोर, देवेन्द्र कौर, हरमन प्रीत, अमनदीप तुर, सतीश खुंडिया, राकेश चहल, डॉ. सुरेन्द्र रंगा व नवीन सैनी को सह सचिव, सतीश टाया, डोली, पंकज शर्मा, विक्रम हांडा, सुरेश कुमार, राजबीर शर्मा को संगठन सचिव, राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष, रामनिवास, जितेन्द्र पांचाल, ऋषि पाल, दिनेश शर्मा, जसबीर व रमेश कुमार को सह कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार को ऑडिटर, गुलशन कुमार को प्रैस सचिव नियुक्त किया गया। रमेश भूरा ने
बताया कि रणधीर सिंह, मनीषा सैनी, सुषमा चौधरी, गुरदेव चीमा, ब्रह्म सिंह, प्रताप तंवर, पवन शर्मा, सुलिन्द्र कुमार, संदीप कौर, अनीता राणा व गुलशन कुमार को सलाहकार बनाया गया है।

