जिंदल स्टील ने ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित सैनिकों और आश्रितों के लिए दिये 2 करोड़
आजादी की 79वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जिंदल स्टील के कर्मचारियों ने अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में प्रभावित सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए 2 करोड़ रुपये दिये हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना के जांबाजों ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर अनेक आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत का मान बढ़ाया था। राष्ट्र के प्रति भारतीय सेना के इस सर्वोच्च योगदान पर जिन्दल स्टील के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से ड्यूटी के दौरान प्रभावित सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए अपने एक दिन के वेतन का योगदान किया है, जो कुल मिलाकर लगभग 2 करोड़ रुपये बनता है। कर्मचारियों के एकजुट योगदान का प्रतीक 2 करोड़ रुपये का चेक आज नई दिल्ली में कुरुक्षेत्र के माननीय सांसद और जिन्दल स्टील के चेयरमैन नवीन जिन्दल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को औपचारिक रूप से सौंपा। इससे पूर्व कोविड-19 महामारी के दौरान वर्ष 2020 में कंपनी ने नवीन जिन्दल के नेतृत्व में पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ का योगदान दिया था।