जिन्दल फाउंडेशन पवेलियन की छात्रवृत्ति व स्किल प्रदर्शनी में उमड़ी भारी भीड़
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान नवीन जिन्दल फाउंडेशन पवेलियन युवाओं, अभिभावकों और छात्रों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। पवेलियन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन...
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान नवीन जिन्दल फाउंडेशन पवेलियन युवाओं, अभिभावकों और छात्रों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। पवेलियन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना’ के हिस्से में आज तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में छात्रों व उनके परिजनों ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। सांसद नवीन जिन्दल द्वारा मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गई इस छात्रवृत्ति योजना में कई पात्र छात्रों ने मौके पर ही आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ लेने की इच्छा व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि पवेलियन में छात्रों की बढ़ती रुचि यह दर्शाती है कि यह योजना क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। पवेलियन का एक अन्य प्रमुख आकर्षण कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्कूल सेंटर और महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर की प्रदर्शनी रही। आज तीसरे दिन इन दोनों संस्थानों के स्टाल पर भारी संख्या में छात्र और युवा पहुंचे और यहां संचालित रोजगारपरक कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कौशल प्रशिक्षण में रुचि रखने वाले युवाओं ने कोर्स की अवधि, पात्रता, शुल्क, प्लेसमेंट अवसरों सहित सभी जानकारी उत्सुकता से जानी।
पवेलियन कोऑर्डिनेटर डॉ. राज कुमार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल द्वारा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए ये दोनों महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित किए गए हैं। यहां कई कोर्स बिल्कुल मुफ़्त तथा कई कोर्स बहुत ही कम फीस पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि हर वर्ग का युवा इन कौशल आधारित प्रशिक्षणों का लाभ लेकर देश-विदेश में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सके।

