गीता महोत्सव में जिंदल फाउंडेशन पैवेलियन बना आकर्षण का केंद्र : बेदी
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत शुक्रवार को नवीन जिंदल फाउंडेशन पैवेलियन में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने किया। सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह एवं स्पोर्ट्स अकादमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रोहित गुप्ता ने मंत्री को पुष्पगुच्छ और शाॅल भेंट कर स्वागत किया। बेदी ने पैवेलियन का अवलोकन करते हुए सांसद नवीन जिंदल द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक एवं खेल-कौशल सम्बंधी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सांसद जिंदल द्वारा शुरू किए अंतर्राष्ट्रीय स्किल सेंटर्स की प्रशंसा की।
उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर और कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण व्यवस्था और युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों को अत्यंत प्रभावी बताते हुए कहा कि ये पहल क्षेत्र के युवाओं के लिए नई दिशा तैयार कर रही हैं। उन्होंने जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित यशस्वी छात्र योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल युवाओं के आदर्श हैं। उनकी विभिन्न जनकल्याणकारी पहलें समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचा रही हैं तथा युवा उनके कार्यों से प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रतीकात्मक रूप से बजरंग दल के युवा शुभम बागड़ी के साथ पंजा लड़ाकर हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम की प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ भी किया।
