शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के विरोध में जींद-कैथल मार्ग किया जाम
भिवानी की शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में मंगलवार को सुबह कसान गांव के युवाओं ने गांव से गुजरने वाले कैथल जींद मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर न्याय की मांग की। उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।...
Advertisement
भिवानी की शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में मंगलवार को सुबह कसान गांव के युवाओं ने गांव से गुजरने वाले कैथल जींद मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर न्याय की मांग की। उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया। युवा मुख्य मार्ग पर बुग्गी खड़ी करके सड़क पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। जाम लगने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। एक घंटे तक लगे जाम में राहगीरों को काफी परेशानी हुई। जाम की सूचना पाकर राजौंद पुलिस मौके पर पहुंच गईं व ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। काफी बहस व तर्क वितर्क के बाद युवाओं ने जाम खोला। राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया की जैसे ही जाम की सूचना प्राप्त हुई तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई व ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाकर यातायात को सुचारु कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement