Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निरंतर प्रयासों से झज्जर-लोहारू रेल लाइन परियोजना प्रगति पर : किरण चौधरी

प्रस्तावित झज्जर-लोहारू नई रेल लाइन ने उल्लेखनीय प्रगति की है और अब कार्यान्वयन के अगले चरण में प्रवेश कर गई है। इस परियोजना के पूरा होने पर यह इलाके के चहुंमुखी विकास में वरदान साबित होगी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रस्तावित झज्जर-लोहारू नई रेल लाइन ने उल्लेखनीय प्रगति की है और अब कार्यान्वयन के अगले चरण में प्रवेश कर गई है। इस परियोजना के पूरा होने पर यह इलाके के चहुंमुखी विकास में वरदान साबित होगी।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2025 में भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को नई लाइन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसमें दक्षिणी हरियाणा में बेहतर रेल संपर्क और राजस्थान व गुजरात के लिए एक छोटे मार्ग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया था।

Advertisement

प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए, रेल मंत्रालय ने एक फिजिबिलिटी चेक कराया, जो अब पूरा हो चुका है। परियोजना अब योजना और डिज़ाइन चरण में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें विस्तृत चित्र और तकनीकी योजनाएँ तैयार करना शामिल है। ये दस्तावेज वित्तीय अनुमोदन और मंज़ूरी के लिए शीघ्र ही रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वे इस परियोजना के लिए रेल मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में और प्रयासरत हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि झज्जर और लोहारू के बीच नया रेल संपर्क विकास के नए रास्ते खोलेगा, यात्री और माल ढुलाई संपर्क को बेहतर बनाएगा और दक्षिणी हरियाणा के लोगों को बहुत लाभ पहुँचाएगा।

किरण चौधरी ने कहा कि यह परियोजना इस क्षेत्र की लंबे समय से जरूरत रही है। उन्होंने कहा है कि वे रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड की आभारी हैं कि उन्होंने मेरे प्रस्ताव पर विचार किया और इसे आगे बढ़ाया। इसके पूरा होने पर यह रेलवे लाइन न केवल हरियाणा के अंदर संपर्क में सुधार लाएगी बल्कि राजस्थान और गुजरात के लिए भी एक महत्वपूर्ण संपर्क प्रदान करेगी और इलाके के विकास में वरदान साबित होगी।

इन शहरों से जुड़ेगी परियोजना : किरण चौधरी

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित झज्जर-लोहारू लाइन से हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) का भी पूरक बनने, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और अन्य प्रमुख शहरों के साथ मजबूत संपर्क बनाने और राज्य के समग्र रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की उम्मीद है।

वंदे भारत ट्रेन लोहारू और महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात : किरण चौधरी

Advertisement
×