मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान के घर से लाखों के गहने चोरी, केस दर्ज

अम्बाला शहर, 20 जून (हप्र) एक किसान के घर से चोर सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गये। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाकर मुआयना करवाया गया। खेती बाड़ी करने वाले धर्मवीर...
Advertisement

अम्बाला शहर, 20 जून (हप्र)

एक किसान के घर से चोर सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गये। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाकर मुआयना करवाया गया। खेती बाड़ी करने वाले धर्मवीर शर्मा निवासी गांव शेखूपुर थाना नग्गल ने पुलिस शिकायत में कहा कि वह 19 जून को परिवार समेत किसी के संस्कार पर गया था। घर में ताला लगा था। वापस आए तो देखा कि घर के पीछे वाले दरवाजे का लाक टूटा था। अलग-2 कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लाॅक टूटे थे। सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में से चार तोले सोने का सेट, 2.5 तोले का किट्टी सेट, 3 तोले सोने की 2 चेन, 4 जेन्टस अंगूठी सोने की वजन 2.4 ग्राम, 4 लेडीज अंगूठी सोने की 1.5 तोले की, एक जोड़ी सहारे सोने की वजन 1 तोला, 5 टाॅपस जोड़ी सोने की वजन 1.2 ग्राम और एक सोने का सिक्का कुल 15.6 ग्राम सोना गायब था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments