मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नये सिवाह बस अड्डे पर महिला के करीब साढ़े 6 लाख के जेवर चोरी

पानीपत, 20 फरवरी (हप्र) पानीपत के गांव सिवाह स्थित नये बस अड्डे पर एक महिला के ट्राली बैग को काटकर करीब साढ़े 6 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिये। महिला गोहाना जाने वाली बस में अपने ट्राली बैग को...

पानीपत, 20 फरवरी (हप्र)

पानीपत के गांव सिवाह स्थित नये बस अड्डे पर एक महिला के ट्राली बैग को काटकर करीब साढ़े 6 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिये। महिला गोहाना जाने वाली बस में अपने ट्राली बैग को रखकर टायलेट के लिये चली गई और थोड़ी देर बाद वापस आई तो जेवर चोरी हुए मिले।

महिला की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने साढ़े 6 लाख के सोने के जेवर चोरी होने का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला प्रमिला दहिया निवासी सेक्टर एक, भेल, हरिद्वार ने बताया कि वह 18 फरवरी को सुबह हरिद्वार से गोहाना के लिये बस में चली थी। वह सुबह 10.30 बजे पानीपत सिवाह बस अड्डे पर उतर गई और सोनीपत डिपो की गोहाना जाने वाली बस में बैठ गई। उसके ट्राली बैग में उसका सामान व सोने के करीब साढ़े 6 लाख के जेवर थे। वह बस में बैग को रखकर कंडक्टर को कह कर टायलेट चली गई और थोड़ी देर बाद आई तो बैग ऊपर से कटा हुआ था। बैग से किसी ने सारे जेवर निकाल लिये। उसने कहा कि उसको एक अज्ञात महिला पर शक है, इसलिए बस अड्डे के सीसीटीवी चैक किये जायें ताकि चोर का पता लग सके और उसके जेवर बरामद हो सकें।