Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मटकी सजावट में जेन्या व भक्ति शृंगार में ह्रदया प्रथम

लायंस क्लब अक्स द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक ‘अक्स स्वरांजली संध्या’ में बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया। मंच पर सजीव झलकियां, भजन और नृत्य में बच्चों का प्रदर्शन सबसे यादगार रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल सभा के प्रधान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में अक्स स्वरांजली संध्या के विजेता बच्चे आयोजक के साथ। -निस
Advertisement

लायंस क्लब अक्स द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक ‘अक्स स्वरांजली संध्या’ में बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया। मंच पर सजीव झलकियां, भजन और नृत्य में बच्चों का प्रदर्शन सबसे यादगार रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल सभा के प्रधान नसीब गार्गी व सुधा कामरा ने किया। संगरिया के मनोज अग्रवाल, सोनू मुंजाल व डबवाली के कलाकारों ने भजनों से वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। भामटकी सजावट प्रतियोगिता में जेन्या सचदेवा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जन्माष्टमी वेशभूषा-भक्ति शृंगार प्रतियोगिता की टॉडलर श्रेणी में ह्रदया ने पहला स्थान पाया, जबकि रेयांश बंसल व मान्या सेठी संयुक्त रूप से दूसरे और मनन बजाज तीसरे स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस जूनियर श्रेणी में अथर्व प्रथम, यशस्वी द्वितीय और कुंश गोयल तृतीय रहे। विका, शैरल गर्ग, सहर कौर, तनुष बंसल और आरूही के नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन पीआरओ मुनीश गुप्ता ने किया।

Advertisement

Advertisement
×