ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जेईई-एडवांस का रिजल्ट जारी, जेनिसिस क्लासेस के 48 से अधिक छात्रों ने किया क्वालीफाई

करनाल, 2 जून (हप्र) जेईई-एडवांस के रिजल्ट में जेनिसिस क्लासेस के 48 से अधिक छात्रों ने क्वालीफाई किया है। रिदम गोयल का ऑल इंडिया रैंक 213, प्रियम गुप्ता का 444वां रैंक रहा।  इसके साथ कैटेगरी रेंक 27।  अर्पित गर्ग ने...
करनाल में सोमवार को परीक्षा में टॉपर विद्यार्थी जेनिसिस के निदेशक जितेंद्र सिंह अहलावत के साथ। -हप्र
Advertisement

करनाल, 2 जून (हप्र)

जेईई-एडवांस के रिजल्ट में जेनिसिस क्लासेस के 48 से अधिक छात्रों ने क्वालीफाई किया है। रिदम गोयल का ऑल इंडिया रैंक 213, प्रियम गुप्ता का 444वां रैंक रहा।  इसके साथ कैटेगरी रेंक 27।  अर्पित गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 1476, आयुष अरोड़ा का ऑल इंडिया रैंक 1477, समीर कुमार का 1567 वें रैंक के साथ कैटेगरी रैंक 263, शिवम चहल ने 1957 रैंक के साथ कैटेगरी रैंक 179, भविष्य धनकर ने ऑल इंडिया रैंक 2270 वां रहा। केशव गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 2647, रणबीर मलिक ने 2698, देवर्ष नैय्यर ने 343 वां ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर जेनिसिस की गुणवत्ता को साबित कर दिया है। इस अवसर पर जेनिसिस के निदेशक जितेंद्र सिंह अहलावत और नवनीत सिंह ने छात्रों, उनके माता-पिता और सभी अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता समर्पण, परिश्रम और विश्वास का परिणाम है।

Advertisement

 

Advertisement