मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज हित में संगठित हो जाट समाज : शमशेर सिंह

कैथल, 28 मई (हप्र) जाट हाई स्कूल सोसायटी के चुनावों पर चर्चा करने के लिए शमशेर सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। बैठक में विभिन्न गांवों के प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने इस...
कैथल में बैठक में शामिल समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

कैथल, 28 मई (हप्र)

जाट हाई स्कूल सोसायटी के चुनावों पर चर्चा करने के लिए शमशेर सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। बैठक में विभिन्न गांवों के प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने इस बात को लेकर रोष जताया कि जिस तरह से कुछ लोगों ने जाट हाई स्कूल सोसायटी के होने वाले चुनाव के बारे में सर्वसम्मति का झूठा ढिंढोरा पीटने काम किया गया। वह बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोग जाट समाज भाईचारा को खराब करने का काम कर रहे हैं। वक्त आ गया है कि ऐसे लोगों को समय रहते आईना दिखा दिया जाए। बैठक में खुलकर सभी लोगों ने सर्व जाट समाज भाईचारा की ओर से राममेहर उर्फ मेहर सिंह ग्रुप के चारों उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव अभियान चलाने का फैसला लिया।

Advertisement

इस बैठक में नरेश चट‍्ठा, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह तितरम, बीरबल पूर्व सरपंच कैलरम, रामहेर भाल चौशाला, सतपाल खेड़ी लाम्बा, साधुराम, राजबीर सिंह पाई, जोरा सिंह मटौर, ओमप्रकाश ढुल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisement
Show comments