जाट स्कूल की छात्रा ने दिखाया दमखम
जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा जन्नत ने 58वीं राज्य स्तरीय 54 किग्रा भार वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। चरखी दादरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में जन्नत ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की। जीत के बाद जन्नत ने कहा कि यह उपलब्धि मेरे माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद के बिना सम्भव नहीं थी। अब मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना और वहां भी स्वर्ण पदक जीतना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कहा कि जन्नत में एक महान खिलाड़ी बनने की अद्भुत क्षमता है। वह बहुत अनुशासित और मेहनती है। जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उपप्रधान बलजिंद्र बनवाला, महासचिव रश्मि ढुल तथा कोषाध्यक्ष बलकार नैन ने भी जन्नत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। मैनेजमेंट ने छात्रा को इस उपलब्धि पर 2100 रूपये उपहार राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य डा. सत्यवान माजरा, दलबीर कैरों, महावीर राविश, राजपाल गुहणा, सनी चौशाला, महावीर कुंडू, विक्रम सोंगल, कुलदीप सिंह, रजत रापडिय़ा, स्वतंत्रपाल सिंह, जसवीर मानस मौजूद रहे।