जिला स्तरीय खेलों में जाट स्कूल ने लहराया परचम
जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल के छात्रों ने 23 से 27 अगस्त तक आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। बॉक्सिंग में जन्नत एवं अजय ने स्वर्ण, जूडो में विनीत,...
Advertisement
जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल के छात्रों ने 23 से 27 अगस्त तक आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। बॉक्सिंग में जन्नत एवं अजय ने स्वर्ण, जूडो में विनीत, मोहित एवं अभिषेक ने स्वर्ण, जैवलिन थ्रो में खुशी ने स्वर्ण, फुटबॉल में शुभम ने स्वर्ण, ताइक्वांडो में नेहा ने स्वर्ण और हैंडबॉल में शिवचरण ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने विद्यालय की शारीरिक शिक्षक पूनम कुमारी व समस्त स्टाफ सदस्यों को बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन से यह सफलता प्राप्त की है। मुझे विश्वास है कि आगामी स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भी ये छात्र विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
Advertisement
Advertisement