उच्च स्तरीय परीक्षाओं के लिए जाट संस्था खोलेगी राष्ट्र स्तरीय कोचिंग सेंटर
अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न परीक्षाओं की उच्च स्तरीय तैयारी करवाने के लिए जल्द ही एक कोंचिग सेंटर की शुरुआत करने जा रही है। इस कोचिंग सेंटर में जरूरतमंद, इच्छुक तथा मेधावी छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी ताकि विद्यार्थी पूरे देश में उच्च स्तर के पद प्राप्त कर सकें। ये निर्णय रविवार को यहां आयोजित जाट संस्था के प्रधान कृष्ण श्योकंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
जाट धर्मशाला के परिसर में आयोजित बैठक में संस्था द्वारा एक शैक्षणिक समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में समिति का संयोजक डॉ. सुरेश खतरी को बनाया गया।
संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर गुरदीप तंवर ने बताया कि आज की बैठक में उच्चकोटि के शिक्षाविदों कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव व प्रोफेसर रहे डॉ. हवा सिंह, पूर्व कुलपति डॉ. रणपाल सिंह, डॉ. सुनील नैन, पृथ्वी सिंह, डॉ. जितेन्द्र खटखड़, पूर्व तहसीलदार राजबीर सिंह सुरजेवाला, कर्नल राजकुमार, होशियार सिंह बारवा तथा जितेन्द्र कैंडल आदि उपस्थित रहे। बैठक में इस बात पर गंभीरता से चर्चा की गई कि आज के दौर में उच्चकोटि के पदों को प्राप्त करने के लिए होने वाली परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आम बच्चा दिल्ली तथा देश के अन्य बड़े शहरों में कोचिंग तथा तैयारियों के लिए नहीं जा सकता।
महंगाई के इस दौर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का बाहर जाकर भारी-भरकम फीसे देकर कोचिंग लेना अत्यंत कठिन होता जा रहा है। इसलिए ही संस्था ने यह निर्णय लिया है कि संस्था द्वारा नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए एक कोचिंग सेंटर खोला जाए। आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में बनी कमेटी पूरी तरह जानकारी प्राप्त करके कोचिंग सेंटर को अंतिम रूप देने का काम करेगी और अपनी रिपोर्ट संस्था को देगी ताकि जल्द ही सेंटर शुरू किया जा सके।
संस्था द्वारा कोचिंग सेंटर के साथ-साथ एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है ताकि मेधावी विद्यार्थी नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकें और अपना भविष्य बनाने में सक्षम हो सकें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला समाज के कमजोर व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए भविष्य में और भी कई योजनाओं को लागू करेगी और विद्यार्थियों की मदद करेगी।