भाजपा जिला सचिव बनने पर नरेश बैनीवाल को जाट महासभा ने किया सम्मानित
समालखा, 12 जुलाई (निस)
अखिल भारतीय जाट महासभा के तत्वाधान में भाजपा संगठन में जिला सचिव बने नरेश बैनीवाल के सम्मान में शनिवार को सिद्ध पीठ दुर्गा माता मंदिर में समारोह का आयोजन किया गया। समालखा के भाजपा कार्यकर्ता नरेश बैनीवाल को जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य मनोनीत करने के साथ भाजपा संगठन में जिला सचिव पदोन्नत करने पर समाज के गणमान्य लोगो के साथ साथ दुर्गा माता मंदिर की प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाई गई असैा फूलमालाओं से स्वागत तथा खाटू श्याम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव अनिल बैनीवाल ने संगठन में तवज्जो देने पर जाट समाज की तरफ से भाजपा के जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। समारोह में जाट समाज के साथ साथ 36 बिरादरी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रूप से धन सिंह कुहाड़, जगदीश रमन, सुन्दर सिंह बैनीवाल, दयानन्द बैनीवाल, सतबीर बैनीवाल, पार्षद मनीष बैनीवाल, सन्दीप बैनीवाल, विक्की बैनीवाल, योगेन्द्र बैनीवाल, विकास बैनीवाल, प्रवीण बैनीवाल, कर्मवीर बैनीवाल, ईश्वर सिंह कुहाड़, चांद रमन, सर्वजीत बंसल, तनु बैनीवाल, महामंत्री रोकी वर्मा, पं सुभाष शास्त्री, डॉ. गुरू दत अनेजा, मां राजकुमार त्यागी, रामफल गाहलयाण व सुरेश शर्मा मौजूद रहे।