जाट हाई स्कूल सोसायटी ने विद्यार्थियों के लिये चलाईं और नई बस
जाट हाई स्कूल सोसायटी ने विद्यार्थियों की यातायात संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नई बस खरीदी है। यह बस विद्यालय से गांव खुराना रूट पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए चलाई गई है। सोमवार विद्यालय परिसर में...
Advertisement
जाट हाई स्कूल सोसायटी ने विद्यार्थियों की यातायात संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नई बस खरीदी है। यह बस विद्यालय से गांव खुराना रूट पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए चलाई गई है। सोमवार विद्यालय परिसर में इस नई बस का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दो छात्राओं द्वारा बस पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर की गई।
इसके पश्चात जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने विधिवत रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सोसाइटी के उपप्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार और ट्रांसपोर्ट इंचार्ज महिपाल संधू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement
सभी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सुविधाओं की उपलब्धता भी उतनी ही आवश्यक है, और यह बस विद्यार्थियों के लिए एक सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा का माध्यम बनेगी। छात्रों और अभिभावकों ने इस सुविधा के लिए विद्यालय समिति का आभार प्रकट किया और कहा कि यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण और दूरदर्शिता का प्रतीक है।
Advertisement