मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जश्नप्रीत मिस्टर और संध्या बनी मिस फ्रैशर

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा फ्रैशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने शिरकत की। कुलपति ने विद्यार्थियों को नए प्रवेश की बधाई दी और कहा कि सभी छात्रों को जीवन में...
कैथल के एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर को खिताब देते आयोजक। -हप्र
Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा फ्रैशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने शिरकत की। कुलपति ने विद्यार्थियों को नए प्रवेश की बधाई दी और कहा कि सभी छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करने की बहुत जरूरत है। पार्टी में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संदीप सिहाग, डॉ. राजीव पाल और डॉ. ऋचा मोर की उपस्थिति रहीं। विद्यार्थियों ने स्वागत भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मनोरंजक खेल और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जश्नप्रीत सिंह बीएससी फॉरेंसिक साइंस को मिस्टर फ्रैशर और संध्या बीएससी लाइफ साइंस को मिस फ्रैशर चुना गया। मधु बीएससी फॉरेंसिक साइंस और कपिल बीलिब को स्टार ऑफ द इवेंट का खिताब मिला। इस आयोजन में महक गुप्ता फॉरेंसिक साइंस विभाग, रेखा रानी गणित विभाग, डॉ. नीतू भौतिकी विभाग एवं डॉ. प्रीति वनस्पति विज्ञान विभाग का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
Show comments