कन्या स्कूल चीका की जशनप्रीत ने हासिल किये 470 अंक
गुहला चीका ( निस)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालय की कुल 92 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 91 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। 13 छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया है। 60 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। जशनप्रीत ने 470 अंकों के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल चीका का बेहतरीन परिणाम
मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल चीका ने सीबीएससी की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार परिणाम हासिल किए हैं। स्कूल प्रिंसिपल राजन शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा अनन्या ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया है। 10वीं कक्षा में 15 से अधिक छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
एवी विद्यामंदिर स्कूल चीका के बच्चों ने लहराया परचम
एवी विद्यामंदिर स्कूल टटियाना के प्रधानाचार्या चंद्रा दास ने बताया कि दसवीं कक्षा में 46 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 27 बच्चों ने मेरिट के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। 12वीं में 38 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है।