मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जसदेव सिंह बना ओवरआॅल चैंपियन

58 वीं हरियाणा स्टेट स्केटिंग खेल प्रतियोगिता नरवाना के जसदेव ने 58 वीं हरियाणा स्टेट स्केटिंग खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में पूरे हरियाणा में ओवरआॅल चैंपियन का खिताब जीता। अपने आयु वर्ग की तीनों रेस में जसदेव...
नरवाना में 58 वीं हरियाणा स्टेट स्केटिंग खेल प्रतियोगिता में चैंपियन जसदेव सिंह व अन्य विजेता खिलाड़ी। -निस
Advertisement

58 वीं हरियाणा स्टेट स्केटिंग खेल प्रतियोगिता

नरवाना के जसदेव ने 58 वीं हरियाणा स्टेट स्केटिंग खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में पूरे हरियाणा में ओवरआॅल चैंपियन का खिताब जीता। अपने आयु वर्ग की तीनों रेस में जसदेव सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर परचम लहराया। जिला जींद के स्केटिंग इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि जिला जींद के स्कटेर्स ने अंडर-19 आयु वर्ग में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि 58 वीं हरियाणा स्टेट स्केटिंग खेल प्रतियोगिता 2025-26 रोहतक के ज़ेड ग्लोबल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में जिला जींद के 24 स्कटेर्स ने भाग लिया। इसमें नरवाना के जसदेव सिंह अंडर-19 आयु वर्ग में पूरे हरियाणा में ओवरआॅल चैंपियन का खिताब जीता वहीं उसने अपने आयु वर्ग की तीनों रेस में भी गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

इसके अलावा अंडर-19 ने नरवाना के वेदांत ने दो ब्रॉन्ज मेडल, नरवाना के अग्रिमा ने दो गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल, नरवाना की तमन्ना ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल, नरवाना के गांव धमतान साहब की चाहत ने अंडर-17 ने दो ब्रॉन्ज मेडल व नरवाना की संजीदा ने अंडर-14 में एक सिल्वर वह एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

दूसरी ओर नरवाना के गांव कर्मगढ़ के प्रतीक व मोहित, नरवाना के गांव दबलैन के ध्रुव दत्त, नरवाना के गांव अमरगढ़ सतदेव ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

 

 

Advertisement
Show comments