Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रात को लगा जनता दरबार, अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

Janta Darbar was held at night, officials heard the problems of the villagers
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव चरखी में रात्रि ठहराव के दौरान जन समस्याएं सुनते डीसी व एसपी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 मई (हप्र)

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा एसपी सहित आला अधिकारी के साथ जिले के गांव चरखी में पहुंचे। जहां रात्रि ठहराव कर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अलग-अलग समस्याएं रखी। डीसी ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Advertisement

बता दें कि सीएम द्वारा जिला उपायुक्तों को बड़े गांवों में रात्रि ठहराव कर समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत जिले के गांव रानीला में रात्रि ठहराव कर समस्या सुनने का कार्यक्रम निश्चित किया गया था। जिसके लिए चरखी दादरी डीसी ने एसपी, एडीसी, एसडीएम, जिला परिषद सीईओ सहित दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को मंगलवार रात रानीला गांव में पहुंचने के लिए पत्र जारी कर निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत डीसी,एसपी, एसडीएम आदि अधिकारी गांव चरखी पहुंचे और लोगों की समस्याएं जानी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 40 शिकायतों को सुन गया।

Advertisement
×