नेशनल गेम्स में जाट स्कूल की जन्नत ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड
अरुणाचल प्रदेश में आयोजित 69वीं स्कूली नेशनल गेम्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा जन्नत ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय और कैथल का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने इस उपलब्धि पर जन्नत की कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम की सराहना की। जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव रश्मि सिंह ढुल और कोषाध्यक्ष बलकार नैन ने छात्रा को बधाई व आशीर्वाद दिया तथा विद्यालय के अन्य छात्र व छात्राओं को जन्नत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
राजकुमार बेनीवाल ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से व्यक्तित्व का विकास तो होता ही है, साथ में रोजगार के अवसर भी मिलते हैं।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. सत्यवान माजरा, दलवीर कैरों, महावीर राविश, राजपाल गुहणा, सन्नी चौशाला, महावीर कुंडू, विक्रम सोंगल, कुलदीप सिंह, रजत रापडिय़ा, स्वतंत्र पाल सिंह व जसवीर मानस व अन्य उपस्थित रहे।
