दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में मनाया जन्माष्टमी पर्व
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-सात, करनाल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय प्रांगण में श्रीकृष्ण भक्ति के गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं बाल गोपाल को झूला झुलाकर किया। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने श्रीकृष्ण के जीवन, लीलाओं और उपदेशों पर प्रकाश डाला। गोपियों और ग्वालबाल की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने आकर्षण का केंद्र बनते हुए सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने भजन, गीत, नृत्य और चित्रकला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विविध पहलुओं को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं चित्रकला आदि कार्यों के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सद्गुणों को अपने जीवन में अपना कर आगे बढ़ना चाहिए।