Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन कल्याण समिति ने किया 43 शिक्षकों का सम्मान

जन कल्याण समिति, प्रताप नगर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला यमुनानगर के 43 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था द्वारा शिक्षक अलंकार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
छछरौली में बुधवार को सम्मानित शिक्षकों के साथ जनकल्याण समिति के सदस्य। -निस
Advertisement
जन कल्याण समिति, प्रताप नगर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला यमुनानगर के 43 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था द्वारा शिक्षक अलंकार 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेयर सुमन बहमनी, अध्यक्ष अश्वनी सिंगला, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, राम निवास गर्ग, परवीन अग्रवाल, एम के सहगल, रजनी सहगल और दीप चंद गुप्ता ने भाग लिया

संस्था चेयरमैन संदीप गुप्ता और प्रभारी मधुकर चौहान ने बताया कि जनकल्याण समिति पिछले 43 वर्षों से समाज कल्याण और प्रतिभा सम्मान के अनेक कार्यक्रम करती आ रही है। आज संस्था द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया है।

Advertisement

मुख्य अतिथि सुमन बहमनी मेयर ने जनकल्याण समिति के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जन कल्याण समिति प्रबंधक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, प्रधान राजेश कश्यप, उपप्रधान सुशील चौधरी महासचिव संजीव चनालिया, सह सचिव असलम खान, ओमप्रकाश, तेजपाल वालिया, ऋतु यादव, शिवानी खोसला, राकेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता भी मौजूद रहे।

Advertisement
×