मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जम्मू विश्वविद्यालय ने लुधियाना को दी मात, लुवास ने दिखाई दमदार खेल क्षमता

वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में रोमांचक मुकाबले, दिखाया शानदार प्रदर्शन
फोटो कैप्शन: विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथिगण।-हप्र
Advertisement

हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार में  जम्मू विश्वविद्यालय ने अपना दमखम दिखाया। यहां  जारी इक्कीसवीं अखिल भारतीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप के तहत शुक्रवार को खेले गए लीग मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

पहले मुकाबले में जम्मू विश्वविद्यालय ने लुधियाना की टीम को हराया

पहले मुकाबले में जम्मू विश्वविद्यालय ने गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना की टीम को 115 रनों से पराजित किया। जम्मू विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए, जिसके जवाब में लुधियाना की पूरी टीम मात्र 62 रन पर सिमट गई।

Advertisement

दूसरे मैच में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय को 7 विकेट से हराया। सोलापुर की टीम 129 रन ही बना सकी, जिसे हैदराबाद की टीम ने 17 ओवर में हासिल कर लिया।

हैंडबॉल मुकाबले में शुभम जैनपाल ने दिखाया दमखम

तीसरे मुकाबले में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी ने शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर को 8 विकेट से मात दी। कोल्हापुर की टीम 112 रन पर आउट हुई, जिसे राहुरी ने मात्र 12 ओवर में हासिल कर लिया।

चौथे मैच में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला ने शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू को 6 विकेट से पराजित किया। जम्मू ने 104 रन बनाए, जिसके जवाब में पटियाला की टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की।

पांचवें मुकाबले में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना ने मुंबई विश्वविद्यालय को 54 रनों से हराया। पीएयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए, जबकि मुंबई की टीम 132 रन पर सिमट गई।

दिन के अंतिम और सबसे रोमांचक मुकाबले में मेजबान लुवास विश्वविद्यालय, हिसार ने आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय को एकतरफा मुकाबले में हराया। लुवास की गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही, जिसने नागपुर को मात्र 84 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद लुवास की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

अंबाला में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य उद्घाटन

Advertisement
Tags :
‘हिसारआरटीएम नागपुर विश्वविद्यालयकोल्हापुरजम्मूजम्मू विश्वविद्यालयपंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू)पंजाबी विश्वविद्यालयपटियालापुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालयमहात्मा फुले कृषि विद्यापीठमुंबई विश्वविद्यालयमौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालयराहुरीलुधियाना,लुवास विश्वविद्यालयशिवाजी विश्वविद्यालयशेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयहैदराबाद
Show comments