गोहाना की जलेबी बढ़ाएगी बिहार में मिठास, एनडीए की बनेगी सरकार : डॉ. अरविंद शर्मा
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में हरियाणा की निरंतर प्रगति में पूर्वांचल वासियों की मेहनत का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक भी है।
सोमवार को डॉ. शर्मा भालौठ सब ब्रांच दिल्ली बाईपास नहर पर पूर्वांचल एकता सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक एकता और प्रकृति प्रेम का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि “छठ मैया की आराधना सच्चे मन से की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है।”
हरियाणा में छठ पूजा के लिए बेहतर सुविधाएं
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हरियाणा सरकार ने पूर्वांचल वासियों की सुविधा के लिए छठ पूजा के दौरान बड़ी पहलें की हैं।
राज्य के शहरों में अब स्थायी और अस्थायी छठ घाटों पर शुद्ध जल, सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई के उत्तम प्रबंध किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में बसे लाखों पूर्वांचल वासियों को अपने गृह प्रदेश जैसा माहौल मिल रहा है।
बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार
बिहार चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा।
उन्होंने हँसते हुए कहा कि, “गोहाना की जलेबी बिहार में भी मिठास बढ़ाएगी। महाराष्ट्र और दिल्ली में यह जलेबी एनडीए के लिए लकी साबित हुई थी, अब बिहार में भी यही होगा।”
एसआईआर व्यवस्था पर विपक्ष बौखलाया
डॉ. शर्मा ने चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रणाली को बिहार सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किए जाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “एसआईआर के कारण वोटों के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगा है, जिससे विपक्षी दल तिलमिला उठे हैं।”
डॉ. शर्मा ने विश्वास जताया कि देश की जनता को चुनाव आयोग की पारदर्शी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। विपक्षी दल अब जनता के मुद्दों की बजाय भ्रामक प्रचार में लगे हैं, क्योंकि बिहार में इंडी गठबंधन हार के कगार पर है।
कार्यक्रम में रहे कई गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, सतीश नांदल, रेणु डाबला, पूर्वांचल एकता सेवा समिति प्रधान संजीव सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, डॉ. संजय, ओ.एन. मौर्य और राज सिंह पटेल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
विकसित भारत के आह्वान में स्वदेशी व आत्मनिर्भरता मूलमंत्र : अरविंद शर्मा
