‘जय हिंद’ का पहला रक्तदान शिविर, 47 यूनिट रक्त एकत्रित
मानकटबरा गांव में जय हिंद सामाजिक संस्था द्वारा आज पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। संस्था के अध्यक्ष अश्वनी वालिया ने शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया।...
Advertisement
मानकटबरा गांव में जय हिंद सामाजिक संस्था द्वारा आज पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। संस्था के अध्यक्ष अश्वनी वालिया ने शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट विजयपाल वालिया ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा दान है, इसे हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। शिविर में सेक्टर-6 हॉस्पिटल, पंचकूला ब्लड बैंक के डॉक्टर इंचार्ज अमित शमी एवं उनकी टीम की गीता डोगरा बतौर काउंसलर मौजूद रहीं। इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश सैनी, देशराज पोसवाल, मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी और पूर्व सैनिक मुख्तियार सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के सदस्य अनिल सारसा और रोजी वालिया ने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement
×