रामपुरा कॉलोनी में आयोजित किया जागरण
श्री अमर ज्योति द्वारा रामपुरा कॉलोनी व साथ लगती कालोनी के निवासियों की सुख समृद्धि एवं कल्याण के लिए माता रानी का जागरण करवाया गया। जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम यमुनानगर के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू शामिल हुए। बंसी धमाका एवं मनु सिकंदर पार्टी के सदस्यों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। माता जंगला वाली जी के मंदिर से जागरण के लिए ज्योति पहले श्री हनुमान मंदिर रामपुरा कॉलोनी में लाई गई। बाद में इसे ढोल नगाड़े के साथ आचार्य शारदा मिश्रा की अगुवाई में जागरण स्थल पर लाया गया। यहां पूजा अर्चना की गई। इसमें मुख्य अतिथि पवन बिट्टू के अलावा रोशन लाल उर्फ पप्पू, दविन्द्र मेहता, सोमप्रकाश, मंगल कौशल, श्री अमर ज्योति क्लब के विपिन उर्फ दारा, रमेश मगो, सतपाल मेहता, रमेश, रवि लूथरा, उज्जवल लूथरा, अमित जांबा, अजीत सिंह, विक्की मग्गो, सुधीर शर्मा व योगेश भल्ला भी मौजूद रहे।