जगदीप धनखड़ को राज्य स्तरीय सम्मान दिवस रैली में करेंगे आमंत्रित : रामपाल
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि 25 सितंबर को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय सम्मान दिवस रैली में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आमंत्रित किया जाएगा। अगर उन्होंने निमंत्रण स्वीकार किया तो इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। माजरा ने कहा कि इस रैली में 5 लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। उनका मानना है कि अपने पद से त्यागपत्र देने वाले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री व उनकी समस्त टीम द्वारा सम्मान प्रदर्शित करते हुए विदायगी पार्टी देनी चाहिए थी, जो हमारे देश की एक सैद्धांतिक परंपरा भी रही है। माजरा ने कहा कि धनखड़ एक स्पष्टवादी व निर्भीक नेता रहे हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन के वक्त कृषि मंत्री को लताड़ लगाते हुए एमएसपी पर कानून बनाने को कहा था। उन्होंने किसान सम्मान निधि को ऊंट के मुंह में जीरा के समान कहा था। जस्टिस वर्मा प्रकरण पर भी निर्भीकतापूर्वक आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि धनखड़ को विदायगी पार्टी के प्रश्र पर मौन रहना भाजपा की ओच्छी मानसिकता व हठधर्मिता का परिचायक है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष महासचिव सूरजभान रतनगढ़ ने कहा कि सम्मान दिवस रैली के प्रति जनता में भारी उत्साह है।