त्योहारों के चलते 10 दिन बंद रहेगी जगाधरी लक्कड़ मंडी
त्योहारों के चलते जगाधरी की लक्कड़ मंडी अगले 10 दिन तक बंद रहेगी। इसे लेकर लक्कड़ मंडी आढ़ती एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मारूफ, मोनू पंवार, मुस्ताक, कर्मवीर सिंह, गौरव गोयल, बिट्टू राणा, बलींदर पंजेटा, संजीव झंडा, जोगेंद्र , जोनी व रमजान अली ने भाग लिया। बैठक में सभी ने एक मत से दीपावली, भैया दूज, गौवर्धन पूजा, छठ पूजा व विश्वकर्मा पूजा के चलते लक्कड़ मंडी में छुट्टी रखने का निर्णय लिया। बैठक में इसे लेकर एक सूचना नोटिस निकाला गया। बलिंदर पंजेटा व मोनू पंवार का कहना था कि इस फैसले में सभी आढ़ती व ठेकेदारों का सहयोग रहेगा, फैसला न मानने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। मुस्ताक ने बताया कि यमुनानगर लक्कड़ मंडी में भी त्योहारों में अवकाश रहेगा। बता दें कि जगाधरी यमुनानगर के लक्कड़ उद्योग से लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है। यहां 50 फीसदी से ज्यादा वर्कर उत्तर प्रदेश से हैं। इन मंडियों में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल व उत्तराखंड से लकड़ी आती है।