अमेरिका में जडौला के युवक की हार्टअटैक से मौत
रोजगार की तलाश में जडौला से अमेरिका गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही गांव जडौला में शोक की लहर दौड़ गई। जड़ौला के पूर्व सरपंच नीरज मैहला ने बताया कि लगभग...
Advertisement
रोजगार की तलाश में जडौला से अमेरिका गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही गांव जडौला में शोक की लहर दौड़ गई। जड़ौला के पूर्व सरपंच नीरज मैहला ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व उनके परिवार का 37 वर्षीय शीशपाल अपनी पत्नी सहित अमेरिका गया था। वहां उसे रोजगार मिल गया। 2 वर्ष से अमेरिका में पति-पत्नी रह रहे थे। नीरज ने बताया कि 27 जुलाई को शीशपाल काम पर गया हुआ था। कार्यस्थल पर जब उसे सीने में दर्द महसूस हुआ तो उसका मालिक इलाज के लिए अस्पताल ले गया। अस्पताल पहुंचते ही हार्ट अटैक से शीशपाल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शीशपाल के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
Advertisement
Advertisement