जैक, रैम्बो ने छुड़ाये नशा तस्करों के छक्के
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 6 जून
नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला पुलिस ने मई में कुल 34 केस दर्ज किए गए, जिनमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है। इन अभियानों में पुलिस के विशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड ‘जैक’ और ‘रैम्बो’ ने 10 मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लाखों रुपये के नशीले पदार्थों को सूंघकर खोजने और तस्करों को पकड़वाने में पुलिस टीम की सहायता की। डॉग स्कवायड के जैक और रैम्बो ने नशा तस्करों के छक्के छुड़ा दिये। पुलिस की इन कार्रवाइयों में चूरा पोस्त, अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन और अवैध शराब सहित कई प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इन सब मामलों में प्रशिक्षित कुत्ते जैक और रैम्बो ने मादक पदार्थों के ठिकानों की पहचान कर पुलिस को ठोस सुराग दिए। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सूचना तंत्र, निगरानी तंत्र और प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड की सक्रिय भूमिका के चलते जिले में नशे के नेटवर्क को लगातार ध्वस्त कर रहे हैं। िले को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान और सघन रूप से जारी रहेंगे।