ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नंबर प्लेट पर लिखा था-क्या देखा 13 हजार का चालान, बाइक जब्त

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एक बाइक चालक ने न तो नंबर प्लेट लगाई और न ही उसके पास कागज थे बल्कि नंबर प्लेट पर लिखा था-क्या देखा। बराड़ा थाना प्रभारी...
बराड़ा में जब्त बाइक के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी। -निस
Advertisement

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एक बाइक चालक ने न तो नंबर प्लेट लगाई और न ही उसके पास कागज थे बल्कि नंबर प्लेट पर लिखा था-क्या देखा। बराड़ा थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के चालक को रोककर उसकी जांच की तो पाया कि उसकी बाइक की नंबर पर प्लेट पर अंग्रेजी में लिखा था-क्या देखा। वहीं उसके पास कागजात भी नहीं थे। उसका 13 हजार रुपए का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर दिया। इसी बाइक का पिछले महीने 10 जून को भी बिना नंबर और बिना कागजात के 23 हजार रुपए का चालान किया था। जिसमें से बाइक के मालिक बराड़ा की हनुमान कॉलोनी निवासी कमलजीत ने 18 हजार रुपए का जुर्माना भरा था। प्रमोद राणा ने बताया कि उसके बावजूद भी बाइक संचालक ने अपनी गलती नहीं सुधारी इसलिए बाइक को जब्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement