ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों के मुद्दे का संज्ञान लेना सरकार की जिम्मेदारी : हुड्डा

पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
Advertisement

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि किसानों के मुद्दे का संज्ञान लेना सरकार की जिम्मेदारी और उसे जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहिए। क्योंकि आदोलनरत किसानों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। कांग्रेस स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी और एमएसपी की गारंटी की पक्षधर है।

Advertisement

पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो में भी इसका जिक्र किया गया था और पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भी इसकी सिफारिश की गई है। फसलों का उचित मूल्य देकर ही खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि किसानों की मांग कई साल पुरानी है। खुद भाजपा ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। लेकिन अब किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं। भाजपा ने एमएसपी देने का वादा करके किसानों की आय डबल करने का ऐलान किया था।

Advertisement