प्रदेश को क्लीन और ग्रीन बनाना हम सब की जिम्मेदारी : सतपाल जांबा
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को क्लीन और ग्रीन बनाना हम सब की साझी जिम्मेदारी है। सभी आमजन एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश 2047 तक विकसित भारत बने और इस विजन को साकार करने में हरियाणा की हरियाली की अहम भूमिका होनी चाहिए। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा शुक्रवार को अनाज मंडी में आयोजित 76वें वन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने फतेहपुर संरक्षित वन क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी आमजन जुड़े, क्योंकि पेड़ और मां हमसे कभी कुछ लेते नहीं हैं, बल्कि देते हैं। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ फल, छाया देते हैं और बारिश लाने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर डीएनडी बोर्ड के चेयरमैन जसवंत पठानिया, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, सतपाल चुघ, जिला पार्षद जितेंद्र, मनोज राणा, सरोज, विजेंद्र, देंवेंद्र पंचाल, पूंडरी ब्लाक समिति चेयरमैन राजेश बरसाना, ढांड ब्लाक समिति चेयरमैन ईश्वर सिंह, सुभाष हजवाना, सतपाल चुघ, जितेंद्र टाया, निधि मोहन, राम मेहर शर्मा, हर्ष सेठी, अमित सैनी सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वन महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं किया सम्मानित
76वें वन महोत्सव को लेकर पेंटिंग व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सतपाल जांबा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भारत पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी परमीत प्रथम, ओएसडीएवी स्कूल की छात्रा समृद्धि द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखोली अड्डा की छात्रा हिमांशी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार जूनियर पेंटिंग प्रतियोगिता में पीमए श्री जाखौली अड्डा स्कूल से नजराना, संध्या व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल से तन्नु ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर पेंटिंग प्रतियोगिता में पीमए श्री जाखौली अड्डा स्कूल से तान्या पहले व तनवी दूसरे तिथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल से तुन्नु तृतीय स्थान पर रही। वहीं आरकेएसडी कॉलेज की टीम ने हरियाणवी कलाकार राजीव शर्मा की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जनसूचना एवं लोक संपर्क विभाग की टीम ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम समाप्ति पर सभी को वन विभाग की ओर से पौधे वितरित किए गए।