मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोगों की हर समस्या का समाधान हमारी जिम्मेदारी : कोमल सैनी

बाबरपुर मंडी के लोगों को लंबे समय से हाउस टैक्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। 2010 में निगम क्षेत्र में आने के बाद सभी का यहां पहले मंडी होने के कारण सभी का व्यवसायिक श्रेणी का टैक्स...
पानीपत की बाबरपुर मंडी में लोगों की समस्याएं सुनतीं मेयर कोमल सैनी।  -वाप्र
Advertisement

बाबरपुर मंडी के लोगों को लंबे समय से हाउस टैक्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। 2010 में निगम क्षेत्र में आने के बाद सभी का यहां पहले मंडी होने के कारण सभी का व्यवसायिक श्रेणी का टैक्स लगा हुआ था। बाबरपुर मंडी के निवासी जब मेयर कोमल सैनी से मिलकर उन्हें मामले से अवगत करवाया तो मेयर में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्या का समाधान कर सभी का टैक्स नियमानुसार ठीक किया जाए। बृहस्पतिवार को बाबरपुर मंडी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद कुसुम भट्ट के साथ मेयर कोमल सैनी का स्वागत किया व कैंप लगवाने के लिए आभार जताया।

मेयर कोमल सैनी ने कहा कि पानीपत का हर नागरिक हमारा परिवारजन है, लोगों की समस्या का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए हम निरंतर कार्यरत भी हैं। बाबरपुर मंडी को लोगों ने इस मामले में अवगत करवाया था जिसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए गये थे कि मंडी में स्वयं जाकर लोगों के दस्तावेजों को देखकर उनके हाउस टैक्स एवं प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को वार्ड 26 की बाबरपुर मंडी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स ठीक करने हेतु 2 दिवसीय कैंप लगाया गया। पहले दिन 80 लोगों ने अपना आवेदन किया, जिसमें 65 लोगों की ऑफलाइन एवं 15 लोगों के ऑनलाइन आवेदन किया गया। इस अवसर पर पार्षद कुसुम भट्ट, सुनील अरोड़ा, पुलकित पसरिचा व पुनीत आहूजा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments