मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे से दूर रख युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ना हमारी जिम्मेवारी : कुमारी सैलजा

भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत
सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में कुमारी सैलजा को स्मृति चिन्ह भेंटकर करते आयाेजक।  -हप्र
Advertisement

सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि युवा खिलाड़ी, ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद को अपना आदर्श मानें। मेजर ध्यानचंद ने उस वक्त देश का नाम रोशन किया, जब हमारे पास खेलों के मामले में संसाधनों का अभाव था, इसके बावजूद वे 3 बार ओलंपिक में चमके। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व विकास भी होता है और खेल हमें अनुशासन के साथ जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने की हम सबकी जिम्मेवारी है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि सैलजा ने कहा कि हॉकी के लिए सिरसा जिला पहचाना जाता है। हॉकी में हमने कई खिलाड़ी देश का दिए हैं।

सांसद सैलजा ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति जिंदगी को अभिशाप बना रही है। इसलिए आने वाली पीढ़ियोंं को संभालते हुए खेल गतिविधियों से जोड़ना होगा।

Advertisement

उन्होंने हॉकी मुकाबले की शुरूआत करवाते हुए खिलाड़ियों से परिचय लिया और कोच से भी खेलों को लेकर बातचीत की। सांसद ने खिलाड़ियों को शपथ भी दिलवाई। जिला खेल अधिकारी जगदीप ने खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्याअतिथि सैलजा का स्वागत किया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments