ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी : एसडीएम

दो घंटे रेलवे रोड पर चले सफाई अभियान में अधिकारियों-पार्षदों और लोगों ने किया श्रमदान
दो घंटे रेलवे रोड पर चले सफाई अभियान में अधिकारियों-पार्षदों और लोगों ने किया श्रमदान
Advertisement
समालखा, 28 अप्रैल (निस)

शहर को साफ-सुथरा शहर बनाने के उद्देश्य से सोमवार सुबह शहर के रेलवे रोड पर सफाई अभियान चलाकर सिर्फ दो घंटे में कूड़े-कर्कट की 4 ट्राॅलियां एकत्रित की गईं। विधायक मनमोहन भड़ाना के प्रतिनिधि विजय शेखर व एसडीएम अमित कुमार ने अभियान की अगुवाई की। सुबह 6 बजे पुराना बस अड्डा स्थित फ्लाईओवर के नीचे से शुरू किए इस अभियान में मात्र दो घंटे मे रेलवे रोड को साफ किया गया।

Advertisement

इस दौरान एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों व पार्षदों ने स्वयं झाड़ू लगाकर व कस्सी-तसलों से रेलवे रोड का कूड़ा-कर्कट साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उपमंडल प्रशासन द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली में समालखा नगर पालिका के सफाई करमचारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पार्षदों के साथ साथ पीएमश्री व राजकीय स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व शहरी भाजपा अध्यक्षा रेखा संजय गोयल की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रेलवे-स्टेशन पर अभियान के सफलतापूर्वक समापन होने के बाद एसडीएम अमित कुमार ने पहुंचे लोगों से कहा कि अपने शहर व मोहल्ले को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सरकार के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि शहर में जहां-जहां भी नाले अवरुद्ध हुए पड़े हैं सभी को खुलवाया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने समालखा के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे कूड़ा कर्कट रोड पर इधर-उधर ना फेंके व दुकानों के बाहर डस्टबिन भी रखें। एसडीएम ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत समालखा से की गई है जिसके तहत बारिश के मौसम से पूर्व सभी नालों की अच्छी तरह से सफाई कर दी जाएगी व समालखा के गांवों में भी इसी प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।

रेलवे रोड का अतिक्रमण हटवाने का आग्रह करूंगा : कुच्छल

वही समालखा पालिकाध्यक्ष अशोक कुच्छल ने कहा कि विधायक मनमोहन भड़ाना के आदेश पर चलाए गए सफाई अभियान की सफलता से वे बेहद उत्साहित हैं। वह जल्द ही विधायक से रेलवे रोड से अतिक्रमण हटवाने का भी आग्रह करेंगे। उन्होने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि पालिका द्वारा बार बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानों के सामने फल व सब्जी की रेहड़ियां पटरी पर लगवाने से बाज नही आ रहे हैं। दुकानदार उनसे मोटी वसूली कर रहे हैं। पालिका जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है तो कोई न कोई दुकानदार विधायक से फोन करवाकर अभियान को प्रभावित करते है। इसलिए वे विधायक से अपील करके अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news