कुरुक्षेत्र, 27 जून (हप्र)
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने बुजुर्ग महिला को बिजली निगम का जुर्माना भरने के लिए मौके पर ही अपनी जेब से नकद पैसे सौंपे और कहा कि किसी बुजुर्ग के घर में मात्र 7500 रुपए के कारण बिजली मीटर न हो और उसके घर पर अंधेरा हो तो ऐसे नागरिक की मदद करना हर संपन्न व्यक्ति का फर्ज बनता है। भाजपा सरकार की नीति भी शुरू से ही अंत्योदय की रही है। राज्यमंत्री राजेश नागर ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जितना जल्दी हो बुजुर्ग के घर पर बिजली मीटर लगाकर सप्लाई शुरू की जाए। वे शुक्रवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री ने समिति के एजेंडे में शामिल 15 में से 13 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 2 लंबित शिकायतों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए ताकि अगली बैठक में इन शिकायतों का भी समाधान संभव हो सके। नागर ने गांव तंगोर निवासी ईश्वर पाल सिंह की शिकायत पर बिजली विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक किसानों के बिजली कनेक्शन का लोड नहीं बढ़ जाता, तब तक उनसे मौजूद लोड के अनुसार बिजली बिल लिया जाए।