सिर्फ एक अफसर की मौत नहीं, यह पूरे सिस्टम की साख पर सवाल : मेवा सिंह
आईपीएस सुसाइड मामला : कांग्रेस ने कार्रवाई को लेकर किया प्रदर्शन
- अशोक अरोड़ा बाेले- प्रदेश को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए, परिवार को जल्द न्याय दें
आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मेवा सिंह की अगुवाई में थानेसर विधायक व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, शाहाबाद विधायक रामकरण काला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर वाई पूरन को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से अग्रसेन चौक तक नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
मेवा सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक अफसर की मौत नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की साख का सवाल है। भाजपा और आरएसएस की मनुवादी विचारधारा के कारण ये सब कुछ हो रहा है। सरकार दोषियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं कर रही, बल्कि परिवार को परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों के नाम लिखे गए हैं, लेकिन फिर भी कोई करवाई नहीं की जा रही।
थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि दुर्भाग्य पूर्ण बात है कि हरियाणा के अधिकारी को सरकारी व्यवस्था से तंग आकर मजबूरन अपनी जान गवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ में ड्यूटी देने के तैयार हो, वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी परिवार से मिलकर न्याय की बात कर रहे हैं, लेकिन न्याय दिलाने में मजबूर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहिए। शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कंवरपाल सिंह, बिमला सरोहा, सुभाष पाली, सूरजभान नरवाल, सुरेंद्र सैनी, पवन चौधरी, पार्षद मन्नू जैन, नरेंद्र चौहान, राजेंदे सैनी, कुलदीप हाथीरा, सतप्रकाश गुप्ता, जरनैल डूडा, देवा सिंह टाटकी, संजीव भूखड़ी, शालू बंसल, हिमांशु अरोड़ा, सुनीता नेहरा, मोहन लाल भांवरा, जितेंद्र वाल्मीकि, भगवंत सिंह विर्क, रणदीप राणा, विवेक भारद्वाज, गौरव गौरी, ओमप्रकाश, जगत सैनी मौजूद रहे।