किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना जरूरी : योगेन्द्र
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने मंगलवार को जुंडला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त चेयरमैनों, सुशील शर्मा और रमेश कुमार को उनके कार्यालय में पदभार ग्रहण कराया। समारोह के बाद विधायक योगेन्द्र राणा ने मंडी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नव-नियुक्त चेयरमैनों को बधाई दी और उन्हें मंडी के कार्यों को सुचारू रूप ने करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि मंडी में आने वाले किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। विधायक राणा ने कहा कि जुंडला मंडी को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ मंडियों में से एक बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।
विधायक राणा ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त चेयरमैनों के नेतृत्व में जुंडला मंडी क्षेत्र के किसानों के लिए एक मॉडल के रूप में उभरेगी, जहां खरीद और अन्य संबंधित कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे। इसके बाद विधायक योगेन्द्र राणा ने आज जुंडला अनाज मंडी का अचानक दौरा कर मंडी में चल रहे खरीद कार्यों की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही हो और भुगतान समय पर किसानों के खातों में पहुंचे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, नरेंद्र नरवाल, सुमन नरवाल, सुलेंद्र कादियान, हिमांशु छाबड़ा, सतीश दादूपुर, यादविंदर आहूजा, राहुल बीड माजरा, सतपाल जैन, सुरेंद्र जानी, अमनदीप बालू व बब्बू मंजूरा मौजूद रहे।